Asia Cup 2022: भारत का पहला मुकाबला होगा पाकिस्तान के साथ, सभी देशों के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, देखिए पूरी शेड्यूल
Asia Cup 2022: भारत का पहला मुकाबला होगा पाकिस्तान के साथ! Asia Cup 2022: India's First Match with Pakistan, Know Full Schedule of Series
नई दिल्लीः Asia Cup 2022 Schedule क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है, जी हां यूएई में 27 अगस्त से क्रिकेट का महासंग्राम यानि एशिया कप 2022 शुरू होने वाला है। ये सीरीज भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। वहीं, सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। आइए जानते हैं किन किन देशों का कब कब मैच है?
Read More: Jio 5G Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा जियो 5G! प्लान्स की कीमतों का भी ऐलान.. ? जानें
Asia Cup 2022 Schedule मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में 5 देशों की टीम हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। एक अन्य टीम क्वालीफायर राउंड पर कर इन टीमों के साथ जुड़ेगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम होगी, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।
Read More: उप्र: किशोरी ने मामा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
जानिए कौन से देश से खेलेगा कौन-कौन खिलाड़ी?
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। स्टैंडबायः श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
Read More: Betul में जान की दुश्मन बनी खस्ताहाल सड़क | प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला
अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।
रिजर्व खिलाड़ीः निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।
Read More: मुंबई यातायात पुलिस को व्हाट्सऐप पर मिली ‘26/11 जैसे’ हमले की धमकी, जांच शुरू
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफ़किर रहीम, अफ़िफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्ताफ़जि़र रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद।
श्रीलंका
दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।
Read More: छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात। पत्थलगांव और पेंड्रा में 2 लोगों की मौत
Asia Cup 2022 का शेड्यूल
- पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
- दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
- तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
- चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
- पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
- छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
- सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
- आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
- नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
- दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
- 11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
- 12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
- फाइनल मैच – 11 सितंबर – पहला सुपर 4 बनाम दूसरा सुपर 4 टीम – दुबई
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
The chance of playing India and Pakistan in the group stage 🔥
The stakes are quite high in the Asia Cup Qualifier!
Which team will make it through? 🤔 https://t.co/UaA3ekiHQ3
— ICC (@ICC) August 18, 2022

Facebook



