नई दिल्ली। Virat Kohli Will be ruled out कप्तान रोहित शर्मा की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान लोकेश राहुल ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लंबे समय से चल रहे खराब लय का बचाव करते हुए कहा कि ‘वह बाहर के शोर से प्रभावित नहीं है’। भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक कोहली के खराब लय के कारण टीम के अंतिम एकादश में जगह को लेकर सवाल उठ रहे है।
Virat Kohli Will be ruled out राहुल ने कहा, ‘‘हम वास्तव में इस तरह की टिप्पणियों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। ये चीजें एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करती। खासकर विराट जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी बाहर के लोगों के विचारों से प्रभावित नहीं है।’’
कप्तान रहते हुए कोहली भी अपने खिलाड़ियों का ऐसे जवाब के साथ बचाव करते थे। राहुल ने कहा, ‘‘ कोहली को छोटा सा ब्रेक (विश्राम) मिला और वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं।’’