Asia Cup 2023 : एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा ये खिलाड़ी

Asia Cup 2023 :  टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल चोट के चलते फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर भी केएल राहुल टीम

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 08:35 AM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 11:59 AM IST

नई दिल्ली : Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। लेकिन एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा। ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहा है।

यह भी पढ़ें : आज जगदलपुर दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, ‘बस्तर गोंचा महापर्व 2023’ में होंगे शामिल 

एशिया कप नहीं खेलेंगे राहुल

Asia Cup 2023 :  टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल चोट के चलते फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर भी केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह मैदान पर वापसी करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेहनत कर रहे हैं। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल अभी तक फिट नहीं हो सके हैं और वह एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल सकेंगे।

यह भी पढ़ें : आज से बदल जाएगा इन राशिवालों का भाग्य, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, पैसों से भर जाएगी तिजोरी 

आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी चोट

Asia Cup 2023 :  आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल बीच सीजन चोटिल हो गए थे। वह इस चोट के बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे और उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी। केएल राहुल फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिए NCA में हैं। एशिया कप से पहले राहुल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन फिलहाल वह फिट नहीं हो पाए हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Egypt Visit Live Update : उद्योगपतियों, योग प्रशिक्षकों और मिस्र के प्रमुख लोगों से मिले PM नरेंद्र मोदी 

बड़े मैच विनर्स में से एक है केएल राहुल

Asia Cup 2023 :  केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। वहीं, 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं। टी20 में भी राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें