Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस स्टेडियम में आमने सामने होंगे भारत पाकिस्तान, जानें डिटेल्स

Asia Cup 2025: यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत का पहला ग्रुप ए मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई में होगा, और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस स्टेडियम में आमने सामने होंगे भारत पाकिस्तान, जानें डिटेल्स

Asia Cup 2025, image source: ndtv

Modified Date: August 2, 2025 / 11:21 pm IST
Published Date: August 2, 2025 11:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज एशिया कप 2025 मैच
  • एसीसी की वेबसाइट पर इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी

नई दिल्ली. Asia Cup 2025, एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इसी बीच जानकारी आयी है कि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाई-वोल्टेज एशिया कप 2025 मैच दुबई में खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार (2 अगस्त) को X पर पुष्टि की है कि 2025 एशिया कप के दो मेजबान शहर दुबई और अबू धाबी होंगे।

Asia Cup 2025 India vs Pakistan match schedule , आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत का पहला ग्रुप ए मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई में होगा, और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। एसीसी ने अपनी वेबसाइट पर इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया है। एक सुपर फोर मैच (22 सितंबर को A2 और B1 के बीच) भी अबू धाबी में होगा, जबकि बाकी पांच सुपर फोर मैच और फाइनल (28 सितंबर को) दुबई में खेले जाएंगे।

 ⁠

इस साल का संस्करण टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। ग्रुप चरण के बाद सुपर फोर का आयोजन होगा, जिसमें दूसरे दौर की शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। भारत में एशिया कप लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा। अगर आप लैपटॉप या फोन यूजर हैं तो इसके लिए आपको हॉटस्टार एप पर जाना होगा। यही पर आप मैच का लाइव मजा उठा पाएंगे। एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। बहरहाल देखना होगा कि भारतीय टीम में किस किस प्लेयर्स की एंट्री हो पाती है।

read more:  Para Sports Games 2025: भोपाल में पैरा स्पोर्ट्स गेम्स 2025 का प्री-लॉन्चिंग समारोह संपन्न, “बघीरा” बना आधिकारिक मैस्कॉट 

read more:  Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज अस्पताल में कंधे की बड़ी गठान की सफल सर्जरी, मरीज का हाथ कटने से बचाया 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com