Asia Cup India vs Srilanka 2022: आज हारे तो सब कुछ गया! सुधारनी होगी ये गलतियां, नेट रन रेट पर भी रहेंगी निगाहें

टीम को आज ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा। चोटिल रविंद्र जाडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी टीम के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं

Asia Cup India vs Srilanka 2022: आज हारे तो सब कुछ गया! सुधारनी होगी ये गलतियां, नेट रन रेट पर भी रहेंगी निगाहें

Asia Cup India vs Srilanka 2022:

Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 6, 2022 10:08 am IST

Asia Cup India vs Srilanka 2022: नई दिल्ली। इंडियन टीम जब आज एशिया कप के ‘करो या मरो’ के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के सामने खेलेगी तो उसे अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की आवश्यकता होगी। टीम को आज ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा। चोटिल रविंद्र जाडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी टीम के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ खेला था और यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा क्योंकि भुवनेश्वर कुमार का दिन अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या महंगे साबित हुए। युजवेंद्र चहल भी महंगे साबित हुए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

पांच गेंदबाजों की ‘थ्योरी’ में हार्दिक के चार ओवर काफी अहम हो जाते हैं। यदि उनका स्पैल गड़बड़ा जाता है तो फिर परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में हार्दिक के अलावा यदि इलेवन में तीन और पेसर हों तो हार्दिक पांड्या से दबाव कम होगा और वह अपना स्वभाविक खेल दिखा पाएंगे। अक्षर पटेल को टीम में संतुलन प्रदान करने के लिए अंतिम एकादश में लिया जा सकता है जिन्हें जाडेजा की जगह बुलाया गया है। आवेश खान पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बीमार थे, उनकी तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में वापसी हो सकती है।

read more:  अदालत ने गौतम नवलखा की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद

 ⁠

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जोर दिया था कि भारत वर्ल्ड कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतिम इलेवन के साथ खेलने की कोशिश करेगा, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का प्रयोग करना अभी भी जारी है। टीम में ‘ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक’ बहस जारी है। कार्तिक को पहले दो मैच में मौका मिला, लेकिन उनके हिस्से सिर्फ एक गेंद आई और फिर तीसरे मैच में उन्हें मौका नहीं मिला। पहले पंत की जगह कार्तिक को शामिल करना और फिर बिना मौका दिए कार्तिक को बाहर करने का फैसला अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

read more: दिग्गज भाजपा विधायक का निधन, कार में आया हार्ट अटैक, जा रहे थे कार्यक्रम में शामिल होने

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में टीम मैनेजमेंट ने दीपक हूडा को खिलाया। दीपक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन कप्तान रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ उनसे गेंदबाजी नहीं कराई, जिसने सभी को हैरान किया। टीम के गेंदबाज विफल हो रहे थे और सभी मान रहे थे कि यहां हूडा की ऑफ स्पिन टीम को शायद कुछ फायदा पहुंचा देती, लेकिन कप्तान रोहित रणनीति में कहीं चूक कर गए।

पाकिस्तान और श्रीलंका के नेट रन रेट प्लस में

सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया है और भारत के खिलाफ जीत से उसका फाइनल का टिकट पक्का हो सकता है। भारत के पास अब दो मैच बचे हैं और दोनों ही मैच उसे जीतने होंगे। अंक तालिका में टीम इंडिया फिलहाल तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट माइनस (-0.126) में है। पाकिस्तान और श्रीलंका के नेट रन रेट प्लस में हैं। भारत को जीत के अलावा अपने नेट रन रेट को भी सुधारना होगा। यदि श्रीलंका यह मैच गंवा दे, लेकिन अगले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दे दे तो फिर श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान तीनों के खाते में दो-दो जीत हो सकते हैं। ऐसे में फिर मामला रन रेट पर आकर अटक सकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com