स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने एशियन गेम्स 2018 में भारत को दिलाया पहला गोल्ड
स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने एशियन गेम्स 2018 में भारत को दिलाया पहला गोल्ड
जकार्ता। भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने एशियन गेम्स 2018 में भारत को पहला सोना दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पूनिया ने पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में जापान के ताकातानी दाइचि को 11-8 से हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले 2014 के एशियाड में बजरंग पूनिया का 2014 में सिल्वर मेडल जीता था।
सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग ने मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में बजरंग शुरू से तेज और आक्रामक खेले। मंगोलिया के खिलाड़ी ने हालांकि कुछ देर साहस दिखाया, लेकिन जैसे ही बजरंग ने उनको पलटा, इससे उन्हें दो अंक हासिल हो गए। इससे मंगोलियाई खिलाड़ी का उनका मनोबल टूटता नजर आया।
यह भी पढ़ें : अटल की अस्थियां हर की पौड़ी में विसर्जित, अस्थि कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
इसके बाद बजरंग ने अपने विपक्षी पर दो-दो अंकों के लगातार चार दांव लगाते हुए सीधे 8-0 की बढ़त ले ली। विपक्षी खिलाड़ी को इस बीच आंख के नीचे भी चोट लगी। पहले राउंड की समाप्ति के बाद तक बजरंग ने 8-0 की बढ़त ले ली थी। दूसरे राउंड में बजरंग ने एक और दो अंक का दांव खेल स्कोर 10-0 किया और तकनीकी दक्षता के आधार पर उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



