एशियाड में टीम स्पर्धा के स्वर्ण विजेता तोंडईमान को राष्ट्रीय खेलों की ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक

एशियाड में टीम स्पर्धा के स्वर्ण विजेता तोंडईमान को राष्ट्रीय खेलों की ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 10:08 PM IST

रुद्रपुर (उत्तराखंड), नौ फरवरी (भाषा) एशियाई खेलों की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता तमिलनाडु के निशानेबाज पृथ्वीराज तोंडईमान ने रविवार को यहां राष्ट्रीय खेलों की पुरुष ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि मध्य प्रदेश की नीरू ढांडा महिला स्पर्धा में शीर्ष पर रहीं।

तोंडईमान ने ट्रैप फाइनल में 42 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि राजस्थान के अली अमन इलाही ने 41 के साथ रजत पदक जीता। उत्तराखंड के आर्यवंश त्यागी ने 29 के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।

तोंडईमान 2023 में हांग्झोउ एशियाई खेलों में पुरुष ट्रैप टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की नीरू ढांडा ने 43 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की कीर्ति गुप्ता (42 अंक) से पहला स्थान हासिल करने से चूक गईं जबकि हरियाणा की आशिमा अहलावत (32 अंक) ने कांस्य पदक जीता।

भाषा नमिता

नमिता