टोक्यो ओलंपिक से वापसी की उड़ान में खिलाड़ियों ने शराब पीकर बदसलूकी की, चेस्टरमैन ने की निंदा

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वापसी की उड़ान में शराब पीकर बदसलूकी की, प्रतिबंध संभव Athletes misbehaved with alcohol on return flight from Tokyo Olympics Chesterman condemned

  •  
  • Publish Date - August 4, 2021 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

टोक्यो, चार अगस्त । ऑस्ट्रेलिया के रग्बी और फुटबॉल खिलाड़ियों ने तोक्यो से सिडनी लौटने वाली उड़ान में जमकर शराब पी और बदसलूकी भी की जिसकी देश के ओलंपिक दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने जमकर निंदा की है ।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नशे की हालत में महिला सड़क पर बैठी, यातायात प्रभावित 

चेस्टरमैन ने बुधवार को बताया कि इन खिलाड़ियों ने वापसी की उड़ान में खराब बर्ताव किया और स्टाफ की बात नहीं मानी । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने खूब शराब पी और एक ने टॉयलेट में उल्टी भी की ।

ये भी पढ़ें- विवादित विधेयक विधानसभा में फिर पेश करने के गोवा सरकार के कदम की विपक्ष ने आलोचना की 

ये खिलाड़ी गुरूवार 29 जुलाई की शाम से ही पार्टी कर रहे थे और शुक्रवार को उन्हें सिडनी रवाना होना था । चेस्टरमैन ने बताया कि जापान एयरलाइन की उड़ान में आस्ट्रेलिया के 49 खिलाड़ी थे । उनके पास इसका ब्यौरा नहीं है कि परेशानी किन खिलाड़ियों ने खड़ी की । उन्होंने यकीन जताया कि ऑस्ट्रेलियाई रग्बी और फुटबॉल महासंघ उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे ।