स्पेनिश लीग में एथलेटिक ने ओसासुना को ड्रॉ पर रोका

स्पेनिश लीग में एथलेटिक ने ओसासुना को ड्रॉ पर रोका

स्पेनिश लीग में एथलेटिक ने ओसासुना को ड्रॉ पर रोका
Modified Date: January 10, 2023 / 12:03 pm IST
Published Date: January 10, 2023 12:03 pm IST

मैड्रिड, 10 जनवरी ( एपी ) एथलेटिक बिलबाओ ने चैम्पियंस लीग में जगह बनाने का मौका खो दिया जब ओसासुना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल मैच में उसे गोलरहित ड्रॉ पर रोका ।

मैच में अधिकांश समय एथलेटिक का ही दबदबा रहा लेकिन वह मौकों को भुना नहीं सकी ।

अब टीम सातवें स्थान पर रही जबकि चौथे स्थान पर काबिज रीयाल बेटिस के उससे दो अंक अधिक है ।बार्सीलोना को रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढत है । रीयाल सोसिदाद तीसरे स्थान पर है।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में