अतीत सेठ ने दिलाई पश्चिम क्षेत्र को रोमांचक जीत

अतीत सेठ ने दिलाई पश्चिम क्षेत्र को रोमांचक जीत

  •  
  • Publish Date - July 28, 2023 / 10:15 PM IST,
    Updated On - July 28, 2023 / 10:15 PM IST

पुडुचेरी, 28 जुलाई (भाषा) अतीत सेठ की विषम परिस्थितियों में खेली गई अर्धशतकीय पारी की मदद से पश्चिम क्षेत्र ने शुक्रवार को यहां मध्य क्षेत्र पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करके देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा ।

सेठ ने 53 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए और राजवर्धन हैंगरगेकर (24) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की जिससे पश्चिम क्षेत्र ने नौ विकेट पर 244 रन बनाकर दो गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की।

मध्य क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 243 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था।

पश्चिम क्षेत्र के तीन मैचों में आठ अंक हो गए हैं और उसे अभी दो मैच और खेलने हैं । फाइनल में पहुंचने के लिए हालांकि उसे इन दोनों मैच को जीतना होगा।

सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (57) और कप्तान प्रियांक पंचाल (36) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर पश्चिम क्षेत्र को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। मध्यक्रम लड़खड़ाने से पश्चिम क्षेत्र संकट में पड़ गया था जिसके बाद सेठ ने महत्वपूर्ण पारी खेली। मध्य क्षेत्र की तरफ से ऑफ स्पिनर शिवम चौधरी ने 18 रन देकर चार विकेट लिए।

इससे पहले मध्य क्षेत्र की तरफ से यश दुबे ने 49, कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 43, कर्ण शर्मा ने 44 और शिवम मावी ने 47 रन का योगदान दिया ।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द