एटीके मोहन बागान ने ब्लू स्टार को 5 . 0 से हराकर प्लेआफ में जगह बनाई

एटीके मोहन बागान ने ब्लू स्टार को 5 . 0 से हराकर प्लेआफ में जगह बनाई

एटीके मोहन बागान ने ब्लू स्टार को 5 . 0 से हराकर प्लेआफ में जगह बनाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: April 12, 2022 10:35 pm IST

कोलकाता, 12 अप्रैल ( भाषा ) एटीके मोहन बागान श्रीलंका के ब्लू स्टार एससी को 5 . 0 से हराकर एएफसी कप ग्रुप चरण में क्वालीफिकेशन के करीब पहुंच गया ।

संदेश झिंगन, रॉय कृष्णा और लिस्टन कोलासो जैसे अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी एटीके ने 15 मिनट के भीतर तीन गोल किये ।

जोनी काउको ने 24वें और 39वें मिनट में गोल दागा जबकि मनवीर सिंह ने 29वें मिनट में गोल किया । आस्ट्रेलिया के डेविड विलियम्स ने 77वें और मनवीर ने फिर 89वें मिनट में गोल किये ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में