केरल ब्लास्टर्स को बराबरी पर रोककर शीर्ष पर पहुंचा एटीके मोहन बागान

केरल ब्लास्टर्स को बराबरी पर रोककर शीर्ष पर पहुंचा एटीके मोहन बागान

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 10:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

वास्को, 19 फरवरी (भाषा) जॉनी काउको के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने शनिवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 2-2 से ड्रा पर रोककर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर दिया।

मोहन बागान दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम तक एक गोल से पिछड़ रहा था। ऐसे में काउको ने इंजुरी टाइम के सातवें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

मैच का पहला गोल सातवें मिनट ब्लास्टर्स के कप्तान एड्रियन लुना ने किया लेकिन इसके एक मिनट बाद आस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड डेविड विलियम्स ने गोल करके मोहन बगान को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। लुना ने 64वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके ब्लास्टर्स को 2-1 से आगे कर दिया था।

इस जीत से बागान के 16 मैच में 30 अंक हो गये और वह हैदराबाद एफसी से आगे हो गया है जिसके इतने ही मैचों में 29 अंक हैं।

भाषा पंत

पंत