Govt Employees Suspended News: पंचायत सचिव और विभाग के निदेशक समेत 3 कर्मचारी निलंबित.. भाजपा सरकार के फैसले से प्रशासन में हड़कंप

Govt Employees Suspended News: इस कार्रवाई से पहले उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित रेस्तरां में आग लगने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीन महाप्रबंधकों और एक बार प्रबंधक सहित चार लोगों को स्थानीय अदालत ने राज्य पुलिस की हिरासत में भेज दिया है।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 03:07 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 03:08 PM IST

Govt Employees Suspended News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अरपोरा आग में 25 की मौत
  • निदेशक और सचिव निलंबित
  • प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज

Govt Employees Suspended News: पणजी: अरपोरा रेस्तरां में हुई घातक आग में 25 लोगों की मौत के बाद, गोवा के अधिकारियों ने नियामक खामियों का हवाला देते हुए मत्स्य निदेशक और गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पूर्व सदस्य सचिवको निलंबित कर दिया है। सतर्कता निदेशालय के अनुसार, “मत्स्य पालन निदेशक और गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तत्कालीन सदस्य सचिव डॉ. शमिला मोंटेइरो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।”

Arpora Fire Case Death Toll: 25 लोगों की हुई थी मौत

सतर्कता निदेशालय ने बताया कि इसके अतिरिक्त, पंचायत की तत्कालीन निदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक सिद्धि तुषार हरलंकर और अरपोरा -नागोआ ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव रेघुवीर डी. बागकर को भी निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन अरपोरा रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना के बाद लिया गया है। घटना के बाद सरकार के निर्देश पर आधिकारिक जाँच शुरू हुई थी। रविवार तड़के लगी इस आगजनी में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई थे जिनमें चार पर्यटक और रेस्टोरेंट के 14 कर्मचारी शामिल थे।

Govt Employees Suspended News: आपातकालीन टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया, जबकि अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अफसर रात भर काम करते रहे और मौके पर डटे रहें। इस कार्रवाई से पहले उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित रेस्तरां में आग लगने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीन महाप्रबंधकों और एक बार प्रबंधक सहित चार लोगों को स्थानीय अदालत ने राज्य पुलिस की हिरासत में भेज दिया है।

Goa Fire Case News in Hindi: मालिकों के खिलाफ भी दर्ज हुआ एफआईआर

गिरफ्तार किए गए लोगों में 49 वर्षीय मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, आरके पुरम, नई दिल्ली के मूल निवासी, प्रियांशु ठाकुर, 32, गेट मैनेजर, मालवीय नगर, नई दिल्ली, राजवीर सिंघानिया, 32, बार मैनेजर, गोरखपुर, और 27 वर्षीय विवेक सिंह, महाप्रबंधक, जौनपुर, उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है। गोवा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक कुमार ने बताया कि मालिकों सौरव लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इन्हें भी पढ़ें:-  

Q1. कितने सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है?

तीन कर्मचारियों-मत्स्य निदेशक, पंचायत निदेशक और पंचायत सचिव-को निलंबित किया गया है।

Q2. अरपोरा आग हादसे में कितनी मौतें हुई थीं?

इस दर्दनाक हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हुई थी।

Q3. आग मामले में किन लोगों को गिरफ्तार किया गया है?

तीन महाप्रबंधक और एक बार मैनेजर को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेजा गया है।