(Aadhaar Card Update/ Image Credit: UIDAI)
नई दिल्ली: Aadhaar Card Update: अब तक आधार कार्ड में बदलाव कराने के लिए लोगों को घंटों लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ता था। लेकिन यूआईडीएआई (UIDAI) ने डिजिटल तकनीक का सहारा लेकर इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब यूजर्स घर बैठे ही मोबाइल नंबर और अन्य सेवाओं को अपडेट कर सकते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
हाल ही में UIDAI ने अपना नया आधार ऐप लॉन्च किया, जो एंड्रॉयड और iPhone दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए 2 दिसंबर 2025 से मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट किया जा सकता है। पहले बायोमेट्रिक सत्यापन और केंद्र जाने की जरूरत होती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गई है। भविष्य में इसमें नाम, पता और ईमेल आईडी अपडेट करने के विकल्प भी आने की संभावना है।
नए अपडेट में सबसे चर्चित फीचर ‘माय कॉन्टैक्ट कार्ड’ है। यह एक डिजिटल क्यूआर कोड है, जो केवल नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारी दिखाता है। अब आपको अपनी पूरी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि, पता या फोटो साझा करने की जरूरत नहीं होगी।
इस डिजिटल कार्ड की मदद से यूजर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं। जब इसे स्कैन किया जाता है, तो सामने वाला केवल आवश्यक संपर्क विवरण देख पाएगा। इससे यूजर्स अपनी गोपनीयता बनाए रखते हुए डिजिटल पहचान साझा कर सकते हैं।
‘माय कॉन्टैक्ट कार्ड’ का उपयोग स्कूल दाखिला, बैंक खाता खोलना, रेलवे टिकट बुकिंग और अन्य डिजिटल लेन-देन में आसानी से किया जा सकता है। इससे केवल आवश्यक जानकारी साझा करना आसान हो गया है।
अब किसी वेंडर, सर्विस प्रोवाइडर या किसी अनौपचारिक मुलाकात से अपना नंबर और ईमेल देने के लिए कागज या जुबानी जानकारी देने की जरूरत नहीं। बस ‘माय कॉन्टैक्ट कार्ड’ स्कैन कराएं और सटीक जानकारी तुरंत साझा करें।