एटीकेएमबी ने फिनलैंड के मिडफील्डर कूको से अनुबंध किया
एटीकेएमबी ने फिनलैंड के मिडफील्डर कूको से अनुबंध किया
कोलकाता, 24 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने गुरुवार को फिनलैंड के मिडफील्डर जॉनी कूको के साथ अनुबंध करने की घोषणा की। कूको की राष्ट्रीय टीम हाल में यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप से बाहर हो गयी थी।
कूको के जुड़ने से आईएसएल की टीम को अगस्त में एएफसी कप ग्रुप डी के अपने अभियान से पहले मजबूती मिलेगी।
क्लब ने बयान में कहा, ‘‘कूको अगले सत्र में एटीके मोहन बागान की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। एटीकेएमबी ने गुरुवार को उसके साथ करार किया। ’’
यह 30 वर्षीय मिडफील्डर यूरो 2020 में फिनलैंड के सभी मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरा और उन्होंने कुल 57 मिनट मैदान पर बिताये। वह एटीकेएमबी में स्पेन के झावी हर्नानडेज का स्थान लेंगे।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



