एटलेटिको मैड्रिड ने 16 साल में पहली बार स्पेनिश लीग में अपना पहला मैच गंवाया

एटलेटिको मैड्रिड ने 16 साल में पहली बार स्पेनिश लीग में अपना पहला मैच गंवाया

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 10:57 AM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 10:57 AM IST

मैड्रिड, 18 अगस्त (एपी) कई नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही एटलेटिको मैड्रिड की स्पेनिश फुटबॉल लीग में शुरुआत अच्छी नही रही और उसे 16 साल में पहली बार ला लिगा के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

एटलेटिको ने शुरुआत में बढ़त हासिल की लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया और उसे एस्पेनयोल ने 2-1 से हरा दिया। यह 2009 के बाद पहला अवसर है जबकि एटलेटिको को स्पेनिश लीग के शुरुआती मैच में पराजय झेलनी पड़ी।

एटलेटिको ने 37वें मिनट में जूलियन अल्वारेज़ के फ्री किक से बढ़त बना ली, लेकिन 73वें मिनट में मिगुएल रुबियो और 84वें मिनट में पेरे मिल्ला के गोल के कारण उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

एक अन्य मैच में गेटाफे ने सेल्टा विगो पर 2-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तरफ से एड्रियन लिसो और क्रिस्टेनस उचे ने दूसरे हाफ में गोल किए।

एपी

पंत

पंत