IND vs AUS 2nd Test Match | Source : BCCI
India vs Australia 2nd Test : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ( Border – Gavaskar Trophy ) के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर इतिहास रच दिया, ये टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की ऑस्ट्रेलिया के में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, इस हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खेमें में चिंता बढ़ गई है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ब्यू वेबस्टर को मिचेल मार्श के कवर के रूप में टीम में जगह दी गई है।
भारत ‘ए’ के खिलाफ दो मैचों की सीरीज सहित लाल गेंद क्रिकेट में वेबस्टर को उनके हाल के अच्छे प्रदर्शन ने बढिंया प्रर्दशन किया जिसके बाद उन्हे टीम में शामिल किया गया। भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक ‘टेस्ट’ सीरीज में, वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए 72.50 की औसत से 145 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 20 से कम की औसत से सात विकेट भी चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल होने पर 30 साल के ब्यू वेबस्टर काफी रोमांचित है।
उन्होंने कहा कि मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कुछ रन और विकेट हासिल करना सुखद था। जब भी आप ‘ए’ क्रिकेट खेलते हैं, तो यह टेस्ट स्तर से एक कदम नीचे होता है, इसलिए यह आपके लिए अच्छा होता है। टीम में शामिल होना वास्तव में गर्व का क्षण है और मैं इसके लिए अब इंतजार नहीं कर सकता।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में मैच खेला जाना है। ये टेस्ट डे-नाईट टेस्ट मैच होगा, इस मैच की खास बात ये भी है कि ये मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की नजर इस मैच से सीरीज में वापसी करने पर लगी है। यही वजह है कि टीम ने ब्यू वेबस्टर जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है ताकि ऑस्ट्रेलिया की टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों मजबूत हो सके। ऐसे में भारत को सचेत रहने की भी जरूरत है।
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।