ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 444 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 444 रन का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 07:04 PM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 07:04 PM IST

लंदन, 10 जून (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी को आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित कर शनिवार को यहां भारत को जीत के लिए 444 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 123 रन करने के बाद चौथे दिन लंच के एक घंटे बाद पारी घोषित करने से पहले 147 रन जोड़े।

एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने नाबाद 66 रन की पारी खेली।

भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन जबकि मोह्रम्मद शमी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिये।

भाषा आनन्द मोना

मोना