… कुशान सरकार…
जयपुर, 26 दिसंबर (भाषा) रोहित शर्मा के पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट होने के बावजूद मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में उत्तराखंड को 51 रनों से शिकस्त दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तामोरे (82 गेंदों पर 93 रन नाबाद), सरफराज खान (49 गेंदों पर 55 रन) और मुशीर खान (56 गेंदों पर 55 रन) के उपयोगी योगदान की बदौलत सात विकेट पर 331 रन बनाये। मुशीर ने बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 57 रन पर दो विकेट झटके। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी की 96 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत उत्तराखंड की टीम नौ विकेट पर 280 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा अप्रत्याशित रूप से टीम में शामिल किए गए ओंकार तरमाले ने लिस्ट ए में अपने पहले मैच में 40 रन देकर दो विकेट लिए। आईपीएल की मिनी नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद से बोली हासिल करने वाले ओंकार तारमाले ने भी 40 रन देकर दो विकेट लिये। स्टेडियम में लगभग 5000 की संख्या में मौजूद दर्शकों को रोहित शर्मा के अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने से निराशा का सामना करना पड़ा। लंबे कद के मध्यम गति के गेंदबाज देवेंद्र बोरा (74 रन पर तीन विकेट) ने शॉट पिच गेंद पर अपने करियर का सबसे यादगार विकेट लिया। पूर्व भारतीय कप्तान ने सहज रूप से पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन डीप फाइन लेग पर तैनात जगमोहन नागरकोटी ने अपने दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया। रोहित के आउट होने से बावजूद दर्शकों ने स्टेडियम में आना जारी रखा। वह इस सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बावजूद स्टेडियम से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। मुंबई की टीम जब क्षेत्ररक्षण कर रही थी तब रोहित ने कप्तान शारदुल ठाकुर की गेंद पर पहली स्लिप में शानदार कैच लपककर सलामी बल्लेबाज कमल सिंह को चलता किया। दर्शक इसके बाद ‘एक-दो, रोहित को गेंदबाजी दो’ का नारा लगाने लगे लेकिन शारदुल ने उन्हें अनसुना कर दिया। मैच के 49वें ओवर में जब मुंबई की जीत पक्की हो गयी तब तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने रोहित से गेंदबाजी करने के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इससे पहले सरफराज और मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर मुंबई को खराब शुरुआत से उबारा। सरफराज ने स्क्वायर क्षेत्र की तरफ ज्यादा शॉट खेलने के साथ बाएं हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा की गेंद पर एक बड़ा छक्का जड़ा तो वहीं उनके छोटे भाई मुशीर ने लांग ऑफ और लांग ऑन के बीच में ज्यादा रन बटोरे। उन्होंने गेंदबाजों के सिर के ऊपर से भी कुछ शॉट खेले। दोनों हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। इसके बाद तोमोरे ने मोर्चा संभाला और विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगाई और बाएं हाथ के स्पिनर मिश्रा और जे सुचित के खिलाफ अपने पैरों का भी इस्तेमाल करते हुए दोनों के खिलाफ एक-एक छक्का जड़ा। उन्होंने मुंबई के संकटमोचक रहे शम्स मुलानी (35 गेंदों में 48 रन) के साथ 10.5 ओवर में उनकी 95 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन शतक पूरा करने से चूक गये। भाषा आनन्द नमितानमिता