रविंद्र जडेजा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेइमानी से चली चाल, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब, देखिए वीडियो
रविंद्र जडेजा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेइमानी से चली चाल! Australian Player Cheat for Out Ravindra Jadeja
नई दिल्ली: Australian Player Cheat for Out Ravindra Jadeja इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को मुंबई में खेला गया। मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया। मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। 10 ओवर रहते हुए भारत ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन मैच हाथ से निकलता देख बेइमानी पर उतर आए थे। वैसे मैच हाथ से निकलता देख बेइमानी करना ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए कोई नई बात नहीं है।
Read More: सक्ती : कोरबा जाने निकले दो बाइकसवारों को ट्रेलर ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत
Australian Player Cheat for Out Ravindra Jadeja सामने आए इस वीडियो में मार्नस लबुशेन रविंद्र जडेजा के साथ एक घटिया हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गए है। दरअसल, पारी का 37वां ओवर चल रहा था। इसी दौरान क्रीज पर जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल जमे हुए थे। दोनों खिलाड़ियों ने कंगारूओं की नाक में दम कर के रखा हुआ था। विकेट नहीं मिलने की झल्लाहट उनके चेहरे से साफतौर पर देखी जा सकती है।
Read More: स्कूटी और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत…
इसी बीच लाबुशेन उसी ओवर के बीच में रविंद्र जडेजा को पीठ के पीछे से रन आउट करने की कोशिश की। जिसे देख विकेटकीपर जोश इंग्लिश भी हक्के-बक्के रहे गए। हालांकि, जडेजा ने उनकी इस हरकत पर कोई रिक्शन नहीं दिया और उस गेंद का फायदा उठाते हुए एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन, भले ही जडेजा ने उनकी अजीबो-गरीब हरकत का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन, उनकी यह घटिया हरकत फैंस को कतई रास नहीं आ रही है।
ये नहीं सुधरने वाले pic.twitter.com/A2O7nT4b1S
— Cricbaaz (@cricbaaz21) March 17, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सस्पेंस से भरे इस मुकाबले में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने मिल कर 108 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने 75 और जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 39.1 ओवर में ही मुकाबले को 5 विकेट से जीता।

Facebook



