रविंद्र जडेजा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेइमानी से चली चाल, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब, देखिए वीडियो

रविंद्र जडेजा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेइमानी से चली चाल! Australian Player Cheat for Out Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेइमानी से चली चाल, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब, देखिए वीडियो
Modified Date: March 18, 2023 / 12:49 pm IST
Published Date: March 18, 2023 12:49 pm IST

नई दिल्ली: Australian Player Cheat for Out Ravindra Jadeja इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को मुंबई में खेला गया। मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया। मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। 10 ओवर रहते हुए भारत ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन मैच हाथ से निकलता देख बेइमानी पर उतर आए थे। वैसे मैच हाथ से निकलता देख बेइमानी करना ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए कोई नई बात नहीं है।

Read More: सक्ती : कोरबा जाने निकले दो बाइकसवारों को ट्रेलर ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत

Australian Player Cheat for Out Ravindra Jadeja सामने आए इस वीडियो में मार्नस लबुशेन रविंद्र जडेजा के साथ एक घटिया हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गए है। दरअसल, पारी का 37वां ओवर चल रहा था। इसी दौरान क्रीज पर जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल जमे हुए थे। दोनों खिलाड़ियों ने कंगारूओं की नाक में दम कर के रखा हुआ था। विकेट नहीं मिलने की झल्लाहट उनके चेहरे से साफतौर पर देखी जा सकती है।

 ⁠

Read More: स्कूटी और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत… 

इसी बीच लाबुशेन उसी ओवर के बीच में रविंद्र जडेजा को पीठ के पीछे से रन आउट करने की कोशिश की। जिसे देख विकेटकीपर जोश इंग्लिश भी हक्के-बक्के रहे गए। हालांकि, जडेजा ने उनकी इस हरकत पर कोई रिक्शन नहीं दिया और उस गेंद का फायदा उठाते हुए एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन, भले ही जडेजा ने उनकी अजीबो-गरीब हरकत का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन, उनकी यह घटिया हरकत फैंस को कतई रास नहीं आ रही है।

Read More: Kanpur News: प्यार पर लगा पहरा तो थाना बन गया मंडप…पुलिसकर्मी बने बाराती, युवक-युवती ने लिए सात फेरे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सस्पेंस से भरे इस मुकाबले में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने मिल कर 108 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने 75 और जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 39.1 ओवर में ही मुकाबले को 5 विकेट से जीता।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"