छठे विश्व कप खिताब के दौरान ऑस्ट्रेलिया का सफर

छठे विश्व कप खिताब के दौरान ऑस्ट्रेलिया का सफर

  •  
  • Publish Date - November 19, 2023 / 10:52 PM IST,
    Updated On - November 19, 2023 / 10:52 PM IST

अहमदाबाद, 19 नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां छठी बार ट्रॉफी जीतकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अद्वितीय रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया।

अपने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की और अपने अगले लगातार नौ मैच जीते जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में भारत पर छह विकेट की जोरदार जीत भी शामिल थी।

ऑस्ट्रेलिया का सफर इस प्रकार रहा:

पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में भारत से छह विकेट से हार गया

दूसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से 134 रन से हार गया

तीसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

चौथा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरू में पाकिस्तान को 62 रन से हराया

पांचवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में नीदरलैंड को 309 रन से हराया

छठा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया

सातवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 33 रन से हराया

आठवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया

नौवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया

फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को छह विकेट से हराया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता