मैड्रिड, 31 दिसंबर (एपी) ब्राजील और रीयाल मैड्रिड के पूर्व डिफेंडर रॉबर्टो कार्लोस की हृदय से जुड़ी समस्या के लिए सर्जरी हुई है। स्पेन के दैनिक खेल समाचार पत्र डियारियो एएस ने बुधवार को यह खबर दी।
मैड्रिड के मौजूदा एंबेसडर और 52 साल के पूर्व फुल बैक खिलाड़ी कार्लोस कथित तौर पर अपने देश में छुट्टियां मना रहे थे जब एक जांच में हृदय में समस्या का पता चला।
समाचार पत्र के अनुसार कार्लोस ने शुरू में अपने पैर में खून के एक छोटे थक्के के लिए परीक्षण करवाए थे। हालांकि शरीर के पूर्व एमआरआई से पता चला कि उनका हृदय ठीक से काम नहीं कर रहा था। उन्हें ‘कैथेटर’ डालने की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
समाचार पत्र के अनुसार ऑपरेशन 40 मिनट तक चलने वाला था लेकिन एक जटिलता के कारण इसमें लगभग तीन घंटे लग गए। यह प्रक्रिया सफल रही।
कार्लोस को खतरे से बाहर बताया जा रहा है लेकिन डॉक्टर उन पर करीबी नजर रखे हुए हैं और उबरने की प्रक्रिया के तहत उन्हें 48 घंटे अस्पताल में रहना होगा।
समाचार पत्र ने कहा कि उसने ब्राजील के पूर्व स्टार और उनके साथियों से संपर्क किया तथा उनके हवाले से कहा, ‘‘मैं अब ठीक हूं।’’
अब तक के सबसे ‘अटैकिंग लेफ्ट बैक’ में से एक कार्लोस ने ब्राजील के लिए 125 मैच खेले। वह मैड्रिड में 11 साल तक खेले।
कार्लोस उस विश्व कप टीम के सदस्य थे जो 1998 में फाइनल में पहुंची और 2002 में ट्रॉफी जीती। उन्होंने 1997 और 1999 में ब्राजील को कोपा अमेरिका जिताने में भी मदद की और मैड्रिड के साथ तीन बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता।
एपी सुधीर नमिता
नमिता