रांची, 31 दिसंबर (भाषा) एसजी पाइपर्स ने बुधवार को यहां अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत महिला हॉकी इंडिया लीग के करीबी मुकाबले में जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की।
मैच का एकमात्र गोल पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने चौथे मिनट में किया। शीर्ष पर चल रही पाइपर्स की टीम ने दो मैच में दूसरी जीत दर्ज की।
सूरमा क्लब ने कई अच्छे मूव बनाए लेकिन टीम बराबरी का गोल करने में नाकाम रही।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता