अवनि सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में, मोना 13वें स्थान पर रही

अवनि सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में, मोना 13वें स्थान पर रही

अवनि सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में, मोना 13वें स्थान पर रही
Modified Date: September 3, 2024 / 04:14 pm IST
Published Date: September 3, 2024 4:14 pm IST

शेटराउ, तीन सितंबर ( भाषा ) भारत की अनुभवी पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालम्पिक में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

भारत की मोना अग्रवाल 13वें स्थान पर रही और फाइनल में जगह नहीं बना सकी ।

अवनि ने नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग में 1159 स्कोर किया जबकि मोना ने 1147 स्कोर बनाया । शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया ।

 ⁠

एसएच 1 वर्ग में वे खिलाड़ी भाग लेते हैं जिनके पैरों में विकार है ।

नीलिंग और प्रोन के बाद अवनि आठवें और मोना 15वें स्थान पर थी । स्टैंडिंग में उन्होंने 92 के साथ शुरूआत की और उसके बाद लगातार 96 स्कोर किया । आखिरी सीरिज में 97 स्कोर करके वह सातवें स्थान पर आ गई ।

अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर राइफल एसएच 1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जिसमें मोना को कांस्य पदक मिला था । अवनि ने तोक्यो पैरालम्पिक में भी इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था और अपना खिताब बरकरार रखने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई ।

वह 10 मीटर एयर प्रोन एसएच 1 में प्रदर्शन दोहरा नहीं सकी और 11वें स्थान पर रही ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में