गायकवाड़ की जगह सीएसके में आयुष म्हात्रे, सनराइजर्स टीम में जम्पा की जगह रविचंद्रन |

गायकवाड़ की जगह सीएसके में आयुष म्हात्रे, सनराइजर्स टीम में जम्पा की जगह रविचंद्रन

गायकवाड़ की जगह सीएसके में आयुष म्हात्रे, सनराइजर्स टीम में जम्पा की जगह रविचंद्रन

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 10:49 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 10:49 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल कप्तान रूतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जम्पा की जगह आईपीएल के बाकी मैचों के लिये स्मरण रविचंद्रन को टीम में जगह दी है ।

म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी और सात लिस्ट ए मैच खेलकर 962 रन बनाये हैं । घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिये खेलने वाले दाहिने हाथ के बल्लेबाज को चेन्नई ने 30 लाख रूपये में खरीदा है ।

गायकवाड़ कोहनी में फ्रेक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं ।

सनराइजर्स ने कर्नाटक के खब्बू बल्लेबाज रविचंद्रन को टीम में लिया है जिन्होंने सात प्रथम श्रेणी मैच , 10 लिस्ट ए मैच और छह टी20 खेलकर 1100 से अधिक रन बनाये हैं ।

उन्हें सनराइजर्स ने 30 लाख रूपये में खरीदा ।

जम्पा भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)