IPL 2025: जीत के जश्न के बीच लखनऊ के लिए आई बुरी खबर, कप्तान पंत और दिग्वेश राठी पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना
Rishabh Pant-Digvesh Rathi Fined: BCCI ने ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर जुर्माना ठोका है। BCCI ने ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए और दिग्वेश राठी
LSG vs DC IPL 2025 Match Update:/ Image Credit: @mufaddal_vohra X Handle
- शुक्रवार को मुंबई और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में LSG की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
- दूसरी तरफ टीम के कप्तान ऋषभ पंत और स्पिन बॉलर दिग्वेश राठी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
- BCCI ने ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर जुर्माना ठोका है।
नई दिल्ली: Rishabh Pant-Digvesh Rathi Fined: IPL 2025 में शुक्रवार को मुंबई और लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। एक तरफ लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरी तरफ टीम के कप्तान ऋषभ पंत और स्पिन बॉलर दिग्वेश राठी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, BCCI ने ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर जुर्माना ठोका है। BCCI ने स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का फाइन लगाया है। वहीं, दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। दिग्वेश पर गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद अभद्र इशारा करने का आरोप है। दिग्वेश को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी इसी हरकत की वजह से सजा मिली थी। दरअसल, दिग्वेश विकेट लेने के बाद बल्लेबाज की तरफ ऐसे इशारा करते हैं, जैसे उनका हिसाब-किताब निपटा रहे हैं।
कप्तान पंत पर लगा 12 लाख का जुर्माना
Rishabh Pant-Digvesh Rathi Fined: बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर शुक्रवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंआईपीएल 2025 के 16वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए BCCI द्वारा जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
दिग्वेश राठी पर लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुरमाना
Rishabh Pant-Digvesh Rathi Fined: वहीं, लखनऊ के स्पिन बॉलर दिग्वेश राठी पर मैच फ़ीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दिग्वेश ने शुक्रवार को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया था। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्होंने दो डिमेरिट अंक अर्जित किए हैं। इससे पहले एक डिमेरिट अंक भी वे उनके खाते में जुड़ चुका है, जो उनको 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए एलएसजी के मैच के दौरान मिला था। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

Facebook



