Rohit Sharma
नई दिल्ली : Rohit Sharma out from Team India : भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गया है।
यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्री बस, मौके पर हुई 3 लोगों की मौत, कई लोग घायल
Rohit Sharma out from Team India : बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेली गई थी। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। उनके हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी। वह चोट के चलते इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और अब वह श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा अपनी चोट से उभर नहीं सके हैं।
यह भी पढ़ें : आम जनता को महंगाई की एक और मार, आज से लागू होंगे सांची दूध के बढ़े हुए दाम
Rohit Sharma out from Team India : रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल सकते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर भी खेली गई टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को ही कप्तानी दी गई थी। हार्दिक पांड्या को आने वाले समय में भारत के नियमित कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘NEET’ की तैयारी करने वाले छात्र ने की आत्महत्या, ब्रेकअप और पढ़ाई के दबाव को बताया वजह
Rohit Sharma out from Team India : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैच खेलेंगी। ये मैच 10 जनवरी, 12 जनवरी और 15 जनवरी को खेले जाने हैं।
तारीख मैच जगह
3 जनवरी पहला टी20 मुंबई
5 जनवरी दूसरा टी20 पुणे
7 जनवरी तीसरा टी20 राजकोट
10 जनवरी पहला वनडे गुवाहाटी
12 जनवरी दूसरा वनडे कोलकाता
15 जनवरी तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम