बैडमिंटन चयन ट्रायल: प्रणीत, जॉर्ज , आकर्षी और मालविका का अजेय क्रम जारी |

बैडमिंटन चयन ट्रायल: प्रणीत, जॉर्ज , आकर्षी और मालविका का अजेय क्रम जारी

बैडमिंटन चयन ट्रायल: प्रणीत, जॉर्ज , आकर्षी और मालविका का अजेय क्रम जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : April 16, 2022/10:27 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने शनिवार को यहां आगामी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टीम स्पर्धाओं के लिए बीएआई (भारतीय बैडमिंटन संघ) के चयन ट्रायल में ‘2 ए’  दौर के पुरुष एकल समूह में सौरभ वर्मा को हराकर अपना  अजेय क्रम जारी रखा।

सिंगापुर ओपन चैम्पियन (2017) प्रणीत ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में एक रोमांचक मैच में राष्ट्रीय चैंपियन वर्मा को 21-14, 15-21, 21-13 से हराया।

हैदराबाद के शटलर का अगला मुकाबला किरण जॉर्ज और अंसल यादव के मैच के विजेता  से होगा, जिन्होंने प्रारंभिक दौर की चुनौती को पार कर लिया है।

समीर वर्मा और रघु एम ने भी छह दिवसीय ट्रायल के दूसरे दिन  ‘2 डी’ चरण में जीत दर्ज की।

महिला एकल में, आकर्षी कश्यप ने ‘2 ए’ चरण में तान्या हेमंत से मुश्किल चुनौती को एक घंटे नौ मिनट में 21-18, 12-21, 21-14 से जीत के साथ खत्म किया। मालविका बंसोड़ ने निवेथा एम को ‘2 बी’ चरण में 21-14, 21-16 से हराया।

दिन अन्य नतीजों में तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई  किया। एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

गायत्री ने ध्रुव कपिला के साथ मिश्रित युगल के ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल कर अगले चरण में जगह पक्की की।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers