बजरंग और रवि एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में

बजरंग और रवि एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में

बजरंग और रवि एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: April 17, 2021 9:36 am IST

अलमाटी, 17 अप्रैल (भाषा) बजरंग पूनिया को खास प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ा जबकि रवि दहिया ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे ओलंपिक में जगह बना चुके इन दोनों पहलवानों ने शनिवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

नरसिंह पंचम यादव (74 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) सेमीफाइनल में हार गये और अब कांस्य पदक के लिये मुकाबला करेंगे।

बजरंग को 65 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती मुकाबले में कोरिया के योंगसियोग जियोंग पर जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने मंगोलिया के बिलगुन सरमानदाख को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

 ⁠

उनका सामना अब जापान के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ताकुतो ओटोगुरो से होगा जो शानदार फार्म में दिख रहे हैं।

एक वर्ष बाद वापसी करने वाले रवि दहिया (57 किग्रा) ने भी ठोस प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरजोन सफरोव को 9-2 से हराया। इसके बाद उन्होंने फलस्तीन के अली एम एम अबुयमैला को हराकर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना ईरान के अलीरेजा नोसरातोलाह सरलॉक से होगा।

कादियान ने किर्गीस्तान के अर्सलानबेक तुरदुबेकोव को 8-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और फिर उज्बेकिस्तान के मुखमादरासुल रखिमोव को 4-1 से पराजित किया लेकिन सेमीफाइनल में वह ईरान के अली खालिल से हार गये।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में