बांग्लादेश को 370 रन की बढत, दूसरे दिन 16 विकेट गिरे

बांग्लादेश को 370 रन की बढत, दूसरे दिन 16 विकेट गिरे

  •  
  • Publish Date - June 15, 2023 / 06:17 PM IST,
    Updated On - June 15, 2023 / 06:17 PM IST

मीरपुर, 15 जून (एपी) बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में 146 रन पर आउट करके 370 रन की बढत बना ली जबकि दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 16 विकेट गिरे ।

बांग्लादेश ने सुबह नौ रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये और पहली पारी में 382 रन पर आउट हो गई । अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर ही खेल सकी लेकिन बांग्लादेश ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसने दूसरी पारी में एक विकेट पर 134 रन बना लिये थे ।

तेज गेंदबाज निजातुल्लाह मसूद ने अफगानिस्तान के लिये पदार्पण करते हुए पांच विकेट चटकाये । उन्होंने 79 रन देकर पांच विकेट लिये और बांग्लादेशी टीम कल के स्कोर में 20 रन ही जोड़ सकी ।

अपने टेस्ट कैरियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले अफगान गेंदबाज बने मसूद ने स्विंग और रफ्तार का पूरा फायदा उठाया । तेज गेंदबाज यामिन अहमदजई ने 39 रन देकर दो विकेट लिये ।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया । इबादत हुसैन ने 47 रन देकर चार विकेट लिये । वहीं शरीफुल इस्लाम ने 28 रन देकर और बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने सात रन देकर दो दो विकेट चटकाये ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर नजमुल हुसैन 54 और सलामी बल्लेबाज जाहिर हसन 54 रन बनाकर खेल रहे थे ।

एपी

मोना आनन्द

आनन्द