मीरपुर, 15 जून (एपी) बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में 146 रन पर आउट करके 370 रन की बढत बना ली जबकि दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 16 विकेट गिरे ।
बांग्लादेश ने सुबह नौ रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये और पहली पारी में 382 रन पर आउट हो गई । अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर ही खेल सकी लेकिन बांग्लादेश ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसने दूसरी पारी में एक विकेट पर 134 रन बना लिये थे ।
तेज गेंदबाज निजातुल्लाह मसूद ने अफगानिस्तान के लिये पदार्पण करते हुए पांच विकेट चटकाये । उन्होंने 79 रन देकर पांच विकेट लिये और बांग्लादेशी टीम कल के स्कोर में 20 रन ही जोड़ सकी ।
अपने टेस्ट कैरियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले अफगान गेंदबाज बने मसूद ने स्विंग और रफ्तार का पूरा फायदा उठाया । तेज गेंदबाज यामिन अहमदजई ने 39 रन देकर दो विकेट लिये ।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया । इबादत हुसैन ने 47 रन देकर चार विकेट लिये । वहीं शरीफुल इस्लाम ने 28 रन देकर और बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने सात रन देकर दो दो विकेट चटकाये ।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर नजमुल हुसैन 54 और सलामी बल्लेबाज जाहिर हसन 54 रन बनाकर खेल रहे थे ।
एपी
मोना आनन्द
आनन्द