सिलहट, 18 मार्च ( एपी ) शाकिब अल हसन के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एक दिवसीय मैच में शनिवार को आयरलैंड पर 183 रन से जीत दर्ज की जो उसकी सबसे बड़ी जीत है ।
शाकिब ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 93 रन बनाये और फिर विकेट भी लिया ।
उन्होंने इस दौरान 7000 रन भी पूरे किये और तामिम इकबाल के बाद इस आंकड़े को छूने वाले वह दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं । इसके अलावा सात हजार रन और 300 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर भी बन गए हैं ।
बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 338 रन बनाये जिसमें शाकिब के अलावा तौहीद ह्र्दय के 92 रन भी शामिल है । जवाब में आयरलैंड की टीम 30 . 5 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई ।
शाकिब और तौहीद ने चौथे विकेट के लिये 125 गेंद में 135 रन की साझेदारी की ।
मुशफिकुर रहीम ने 26 गेंद में 44 रन बनाये ।
बांग्लादेश के लिये तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने 45 रन देकर चार विकेट लिये । तेज गेंदबाज तसकीन अहमद ने दो और स्पिनर नासुम अहमद ने तीन विकेट चटकाये ।
दूसरा मैच सोमवार को खेला जायेगा ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया
8 hours agoचेन्नई सुपरकिंग्स के सात विकेट पर 178 रन
10 hours agoIPL 2023 : पहले ही मुकाबले में टाइटंस को बड़ा…
10 hours agoविंबलडन ने रूस के खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध हटाया
11 hours ago