रीयाल मैड्रिड से ‘क्लासिको’ में हारी बार्सीलोना |

रीयाल मैड्रिड से ‘क्लासिको’ में हारी बार्सीलोना

रीयाल मैड्रिड से ‘क्लासिको’ में हारी बार्सीलोना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 25, 2021/10:15 am IST

बार्सीलोना, 25 अक्टूबर ( एपी ) लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद रीयाल मैड्रिड के खिलाफ ला लिगा के पहले ‘क्लासिको’ मैच में बार्सीलोना को 2 . 1 से पराजय झेलनी पड़ी जिसके बाद नाराज दर्शकों ने कोच रोनाल्ड कोमैन की कार को घेर लिया और उनके खिलाफ नारे भी लगाये ।

कोरोना महामारी के बाद यह पहला क्लासिको था जो 86000 दर्शकों के सामने खेला गया ।

कोच के साथ हुई बदसलूकी की क्लब ने निंदा की है और भविष्य में ऐसी घटना का दोहराव नहीं होने के लिये कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है ।

बार्सीलोना इस सत्र में बड़े प्रतिद्वंद्वियों से सारे मैच हार चुकी है । क्लब की आर्थिक अड़चनों के कारण मेस्सी और अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी चले गए । अब टीम ला लिगा में शीर्ष पर काबिज रीयाल सोशिदाद से छह अंक पीछे नौवे स्थान पर है। मैड्रिड दूसरे स्थान पर है जबकि सोशिदाद ने एटलेटिको मैड्रिड से 2 . 2 से ड्रॉ खेलकर शीर्ष स्थान कायम रखा ।

एपी

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)