बार्सिलोना स्पेनिश लीग में फिर से शीर्ष पर पहुंचा

Ads

बार्सिलोना स्पेनिश लीग में फिर से शीर्ष पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 10:29 AM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 10:29 AM IST

मैड्रिड, 26 जनवरी (एपी) लामिन यामल ने एक शानदार वॉली शॉट से दर्शनीय गोल किया जिससे बार्सिलोना ने रविवार को स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा में सबसे निचले स्थान पर काबिज ओविएडो को 3-0 से हराकर फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

दूसरे हाफ में डैनी ओल्मो और राफिन्हा ने ओविएडो की रक्षापंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर गोल दागे।

यामल ने पेनल्टी स्पॉट के पास से बाइसाइकिल किक लगाकर 73वें मिनट में अपना गोल दागा। ओल्मो के क्रॉस पर यामल ने अपने बाएं पैर से गेंद को गोलपोस्ट के कोने में पहुंचाया। यामल का इस सत्र में ला लिगा में यह आठवां गोल था।

बार्सिलोना के इस जीत से 21 मैच में 52 अंक हो गए हैं। रियाल मैड्रिड के इतने ही मैच में 51 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

एटलेटिको मैड्रिड ने मालोर्का को 3-0 से हराया और वह लीग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस साल खेले गए छह मैचों में यह पहला अवसर था जब एटलेटिको ने एक से अधिक गोल किए। उसके 21 मैच में 44 अंक हो गए हैं।

एपी

पंत

पंत