IND vs NZ t20 Match Highlight || Image- ESPN News
गुवाहाटी: तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतक जड़ा, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक और आक्रामक पचासा लगाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। भारत ने 154 रन के लक्ष्य को महज 10 ओवर में हासिल कर मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।
अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए और भारत की ओर से दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। वह अपने मेंटोर युवराज सिंह के 12 गेंदों के रिकॉर्ड से सिर्फ दो गेंद पीछे रहे। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों से नाबाद 57 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 102 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को 10 ओवर में ही जीत दिला दी। श्रृंखला का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और संजू सैमसन पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इस श्रृंखला में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिससे उन पर दबाव बढ़ गया है। ईशान किशन ने रायपुर में 76 रन की मैच जिताऊ पारी के बाद यहां भी आक्रामक अंदाज दिखाया और एक ओवर में मैट हेनरी को दो छक्के व एक चौका लगाया, हालांकि वह 13 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले में भारत का स्कोर दो विकेट पर 94 रन हो गया, जिससे जीत लगभग तय हो गई।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। रवि बिश्नोई ने लगभग एक साल बाद वापसी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। पावरप्ले में ही न्यूजीलैंड ने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए और बैकफुट पर चला गया।
ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन और मार्क चैपमैन ने 32 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन बिश्नोई ने साझेदारी तोड़कर न्यूजीलैंड की वापसी की उम्मीद खत्म कर दी। कुलदीप यादव का दिन हालांकि अच्छा नहीं रहा और उन्होंने एक ओवर में 19 रन लुटाए। इसके बावजूद बुमराह, हार्दिक और बिश्नोई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा और भारत ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।