बार्सिलोना ने महिला चैम्पियंस लीग खिताब जीता |

बार्सिलोना ने महिला चैम्पियंस लीग खिताब जीता

बार्सिलोना ने महिला चैम्पियंस लीग खिताब जीता

:   Modified Date:  June 3, 2023 / 10:23 PM IST, Published Date : June 3, 2023/10:23 pm IST

इंधोवेन (नीदरलैंड), तीन जून(एपी) पैट्रिसिया गुइजारो के तीन मिनट के अंदर किये गये दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने शनिवार को यहां महिला चैम्पियंस लीग फाइनल में दूसरे हाफ में वापसी करते हुए वोल्फ्स्बर्ग को 3-2 से हराकर खिताब जीत लिया।

फ्राडोलिना रोल्फो ने 70वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी टीम की रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया।

वोल्फ्स्बर्ग के लिए इवा पाजोर और एलेक्सांड्रा पोप ने गोल किये।

बार्सिीलोना का यह दूसरा यूरोपीय खिताब है।

एपी नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers