चोपड़ा और साबले को छोड़कर देश के चोटी के एथलीट भाग लेंगे अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में

चोपड़ा और साबले को छोड़कर देश के चोटी के एथलीट भाग लेंगे अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में

चोपड़ा और साबले को छोड़कर देश के चोटी के एथलीट भाग लेंगे अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में
Modified Date: June 6, 2023 / 08:07 pm IST
Published Date: June 6, 2023 8:07 pm IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और राष्ट्रमंडल खेलों में 3000 स्टीपलचेज में रजत पदक विजेता अविनाश साबले को छोड़कर देश के शीर्ष ट्रैक एवं फील्ड एथलीट 15 से 19 जून तक भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि चोपड़ा के साथ साबले को भी चैंपियनशिप से छूट दी गई है। यह प्रतियोगिता आगामी एशियाई खेलों के लिए ट्रायल का काम भी करेगी।

सुमरिवाला ने पीटीआई से कहा,‘‘ हां, नीरज और साबले को छोड़कर विदेशों में अभ्यास कर रहे सभी अन्य खिलाड़ी भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे।’’

 ⁠

चोपड़ा अभी तुर्किये में मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। अभ्यास के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। साबले अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में ऊंचाई वाले स्थान पर अभ्यास कर रहे हैं।

  भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में