फ्रेंच ओपन में खिताब का बचाव करने नहीं उतरेगी बार्टी

फ्रेंच ओपन में खिताब का बचाव करने नहीं उतरेगी बार्टी

फ्रेंच ओपन में खिताब का बचाव करने नहीं उतरेगी बार्टी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: September 8, 2020 5:52 am IST

ब्रिस्बेन, आठ सितंबर (एपी) विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी कोरोना वायरस महामारी के दौरान यात्रा संबंधी परेशानियों के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने के लिये उतरेंगी।

बार्टी ने इससे पहले न्यूयार्क में चल रहे यूएस ओपन से भी हटने का फैसला किया था। उन्होंने अब रोम में 14 सितंबर से शुरू होने वाले एक टूर्नामेंट और फिर 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन में भी भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

पिछले साल रोलां गैरां में खिताब जीतने वाली बार्टी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘पिछले साल का फ्रेंच ओपन मेरे करियर का सबसे खास टूर्नामेंट था इसलिए मैंने यह फैसला हल्के से नहीं लिया। मैं खिलाड़ियों और फ्रांसीसी महासंघ को सफल टूर्नामेंट के लिये शुभकामना देती हूं। ’’

 ⁠

फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने कहा है कि वह टूर्नामेंट में दर्शकों को आने की अनुमति देंगे जबकि फ्रांस में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बार्टी ने इसके बाद ही टूर्नामेंट से हटने की घोषणा की।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में