भुवनेश्वर, 12 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के 18 वर्षीय ऊंची कूद एथलीट बसंत उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल थे जो रविवार को यहां राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप के तीसरे दिन विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफिकेशन मार्क से चूक गए।
पुरुषों की अंडर 20 श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए बसंत ने 2.11 मीटर कूद के साथ स्वर्ण पदक जीता लेकिन यह 2026 में अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप के लिए 2.12 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क से कम रह गया।
उनके साथी नरपत सिंह के साथ भी तार गोला फेंक स्पर्धा में ऐसा ही हुआ और वह भी मामूली अंतर से क्वालीफाइंग मार्क से चूक गए। उन्होंने पुरुषों की अंडर 20 स्पर्धा में 67.45 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता जो 68 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क से बस थोड़ा कम था।
भाषा नमिता
नमिता