बावा का विश्व जूनियर स्क्वाश में पदक पक्का, अनाहत बाहर

बावा का विश्व जूनियर स्क्वाश में पदक पक्का, अनाहत बाहर

बावा का विश्व जूनियर स्क्वाश में पदक पक्का, अनाहत बाहर
Modified Date: July 16, 2024 / 10:44 am IST
Published Date: July 16, 2024 10:44 am IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई ( भाषा) भारत के शौर्य बावा ने ह्यूस्टन में चल रही विश्व जूनियर स्क्वाश के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के लो वा सर्न को 3 . 2 से हराया ।

दिल्ली के 18 वर्ष के बावा 2014 में कुश कुमार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गए ।

करीब 80 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में वह पांचवें गेम में 6 . 9 और 7 . 10 से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 2 . 11, 11 . 4, 10 . 12, 11 . 8, 12 . 10 से जीत दर्ज की ।

 ⁠

अब उनका सामना मिस्र के शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहम्मद जकारिया से होगा ।

वहीं अनाहत सिंह लड़कियों के क्वार्टर फाइनल में लगातार तीसरे साल हारकर बाहर हो गई ।

भारत की 16 वर्ष की राष्ट्रीय चैम्पियन को मिस्र की नादियां इल्हामामी ने 11 . 8, 11 . 9, 5 . 11, 10 . 12, 13 . 11 से हराया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में