घरेलू मैदान पर मुलर के आखिरी मैच में जीत के साथ बायर्न म्यूनिख ने बुंडेसलीगा खिताब का जश्न मनाया

घरेलू मैदान पर मुलर के आखिरी मैच में जीत के साथ बायर्न म्यूनिख ने बुंडेसलीगा खिताब का जश्न मनाया

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 01:09 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 1:09 pm IST

बर्लिन, 11 मई (एपी) दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी थॉमस मुलर के घरेलू मैदान पर आखिरी मैच में बोरूसिया मोनचेंग्लादबाक पर 2-0 की जीत के साथ बायर्न म्यूनिख ने बुंडेसलीगा (जर्मनी की शीर्ष घरेलू लीग) खिताब का जश्न मनाया।

बायर्न के कप्तान मैनुअल नेउर ने ट्रॉफी उठाने के बाद उसे जर्मनी के दिग्गज खिलाड़ी मुलर को थमा दिया। मुलर ने टॉफी की ऊपर उठाकर जश्न मनाया।

बायर्न म्यूनिख के घरेलू मैदान पर जब इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने इस ट्रॉफी को पकड़ा तो एक बार फिर से भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। केन अपने करियर में कई बार खिताब के करीब पहुंच कर चूक गये हैं । यह शीर्ष स्तर पर उनके करियर की पहली ट्रॉफी है।

बायर्न ने पिछले सप्ताह ही बुंडेसलीगा में रिकॉर्ड 34वां खिताब अपने नाम किया था।

केन ने मैच के 31वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी। वह 25 गोल के साथ लीग के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी है। माइकल ओलिसे ने 90वें मिनट में मैच का दूसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

एपी आनन्द आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)