ऐसी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं… BCCI ने दी Virat Kohli और Gautam Gambhir को कड़ी सजा
BCCI gave severe punishment to Virat Kohli and Gautam Gambhir: आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया, 'लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर को आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 का दोषी पाया गया है। आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी आरोप के दोषी पाए गए हैं।'
Virat-Gambhir Controversy
Virat Kohli vs Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 1 मई की रात खेले गए मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बीती रात हुई बहस के बाद बीसीसीआई ने सख्त एक्शन लिया है।
जी हां, आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दोनों दिग्गजों की पूरी मैच फीस काट दी गई है जबकि नवीन-उल-हक को 50 फीसदी जुर्माना देना होगा। आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया, ‘लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर को आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 का दोषी पाया गया है। आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी आरोप के दोषी पाए गए हैं।’
Virat Kohli Gautam Gambhir Video
All fights from LSG vs RCB#LSGvsRCB #Kohli #Gambhir #Mishra #naveen #ipl #mayers pic.twitter.com/09rgro5CN3
— SRK FAN (@King_Of_World_) May 1, 2023
यहां जानिए किसकी कितनी फीस कटी?
विराट कोहली- 1.07 करोड़ (100%)
गौतम गंभीर- 25 लाख (100%)
नवीन-उल-हक- 1.79 लाख (50%)
लगाया गया भारी जुर्माना
मैच के बाद, कोहली और गंभीर के बीच जमकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और लखनऊ सुपरजायंट्स के सहायक कोच विजय दहिया को बीच बचाव करना पड़ा। बाद में कोहली को लखनऊ के कप्तान और अपने खास दोस्त केएल राहुल से बात करते भी देखा गया। इधर लखनऊ के दाएं हाथ के अफगान तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जो मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान कोहली से बहस करते दिखे थे। मैच में भी विराट से उनकी तकरार हुई थी। नवीन को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है।
इस मैच में RCB ने लखनऊ को उसके घर पर 18 रन से हराकर हिसाब बराबर किया है। धीमे और टर्निंग ट्रैक पर आरसीबी ने 126/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम 108 रन पर ही सिमट गई।

Facebook



