BCCI Selection Committee : चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे है दिग्गज लेग स्पिनर, मोगिया के नाम की भी चर्चा
BCCI Selection Committee: एक रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, पूर्व विकेटकीपर नयम मोंगिया, पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला और
BCCI bans cricketer Vanshaj Sharma for two years
नई दिल्ली : BCCI Selection Committee: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। टीम के इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा सेलेक्शन कमेटी को को झेलना पड़ा। BCCI ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी को हटाने का फैसला लिया। इसके बाद से ही नई सेलेक्शन कमेटी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही हमे नै सलेक्शन कमिटी देखने को मिल सकती है।
चीफ सेलेक्टर की रेस में सबसे आगे लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का नाम
BCCI Selection Committee: बात अगर चीफ सेलेक्टर पद की जाए तो इस रेस में पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का नाम सबसे आगे चल रहा है। नई सेलेक्शन कमेटी के गठन के बाद हमे भारतीय टीम की कमान भी नए हाथों में जाते हुए दिख सकती है। फिलहाल टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की अगुवाई में न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज खेल रही है। कई दिग्गज हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का नया कप्तान बनाए जानें के पक्ष में है।
ये डिजाज कर सकते है आवेदन
BCCI Selection Committee: एक रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, पूर्व विकेटकीपर नयम मोंगिया, पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला और पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे नेशनल सलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरी ओर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर पोस्ट के लिए आवेदन करेंगे या नहीं, अब तक इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। दिसंबर 2020 में अभय खुरसिया वेस्ट जोन से सेलेक्टर चुने गए थे और आगरकर चूक गए थे।
यह भी पढ़ें : इस दिन होगी अथिया और केएल राहुल की शादी, सुनील शेट्टी ने किया कंफर्म …
शिवरामकृष्णन ने खेले हैं 9 टेस्ट और 16 वनडे
BCCI Selection Committee: 56 साल के शिवरामकृष्णन ने भारत की ओर से 9 टेस्ट और 16 वनडे के मुकाबले खेले हैं। दोनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने 41 विकेट झटके हैं। BCCI के एक सूत्र ने कहा, बोर्ड के संविधान के अनुसार सबसे अधिक टेस्ट का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी को चीफ सेलेक्टर को पद दिया जाता है। ऐसे में यदि लक्ष्मण शिवरामकृष्णन साउथ जोन से बतौर सेलेक्टर चुने जाते हैं, तो उनका चीफ सेलेक्टर बनना लगभग तय है।
यह भी पढ़ें : नाबालिग छात्रा के सामने बैठकर शिक्षक ने पी शराब, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ ये
नयन मोंगिया का अनुभव ज्यादा
BCCI Selection Committee: नयन मोंगिया की बात करें, तो उन्होंने भारत की ओर से 40 टेस्ट और 140 वनडे खेले हैं। वहीं सलिल अंकाेला ने एक टेस्ट और 20 वनडे के मुकाबले खेले हैं। वे पिछले 3 साल से मुंबई के चीफ सेलेक्टर हैं। इस दौरान टीम ने पिछले दिनों पहली बार टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता। मुंबई के पूर्व सेलेक्टर समीर दिघे के पास 6 टेस्ट और 23 वनडे खेलने का अनुभव है।

Facebook



