इस दिन होगी अथिया और केएल राहुल की शादी, सुनील शेट्टी ने किया कंफर्म …

इस दिन होगी अथिया और केएल राहुल की शादी, सुनील शेट्टी ने किया कंफर्म …

Athiya Shetty and KL Rahul's wedding going to be between 21 to 23 january 2023

Modified Date: December 4, 2022 / 04:45 pm IST
Published Date: December 4, 2022 4:45 pm IST

नई दिल्ली । Athiya and KL Rahul will be married on this day : केएल राहुल आजकल अपने क्रिकेट से जगत पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है। राहुल लंबे टाइम से बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ रिलेशन में है। दोनों कपल के शादी की खबरे अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है। लेकिन कपल ने कभी इन बातों तो नकारा औऱ ना ही अपनाया।

यह भी पढ़े  :  नाबालिग छात्रा के सामने बैठक शिक्षक ने पी शराब, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ ये 

Athiya and KL Rahul will be married on this day :  बीते दिनों सुनील शेट्टी को धारावी बैंक के प्रेस कांफ्रेंस में देखा गया। इस सीरीज में वो मुख्य भूमिका में दिखाई रहे है। धारावी बैंक के प्रमोशन के दौरान मीडिया ने राहुल औऱ आथिया के शादी के बारें में पूछा। जिसका जवाब सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठे। पिंकविला से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि केएल राहुल और अथिया की शादी कब होगी। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द होगी। अब सुनील के इस जवाब से लग रहा है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।’

 ⁠


लेखक के बारे में