बील शतरंज टूर्नामेंट : भारतीय ग्रैंडमास्टर सरीन ने कामस्की को ड्रॉ पर रोका

बील शतरंज टूर्नामेंट : भारतीय ग्रैंडमास्टर सरीन ने कामस्की को ड्रॉ पर रोका

  •  
  • Publish Date - August 3, 2021 / 10:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Biel chess tournament hindi

बील ( स्विटजरलैंड ), तीन अगस्त ( भाषा ) भारत के युवा ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने शीर्ष पर काबिज गाटा कामस्की को बील शतरंज महोत्सव के क्लासिकल वर्ग के छठे दौर में ड्रॉ पर रोका ।

दोनों के बीच 42 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमति बनी ।

Biel chess tournament hindi : सत्रह वर्ष के सरीन के 27 अंक हैं और आखिरी दौर में उनका सामना फ्रांस के मैक्सिम लागार्डे से होगा । सरीन ने रैपिड वर्ग में आठ जीत दर्ज की और तीन ड्रॉ खेले ।

मास्टर टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और कार्तिकेयन मुरली शीर्ष पर हैं ।

भाषा मोना

मोना

Also read : Tokyo Olympic 2021 : सौरभ चौधरी और मनु भाकर क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शीर्ष पर