बेंचिच ने एडीलेड इंटरनेशनल फाइनल में कासात्किना को हराया

बेंचिच ने एडीलेड इंटरनेशनल फाइनल में कासात्किना को हराया

बेंचिच ने एडीलेड इंटरनेशनल फाइनल में कासात्किना को हराया
Modified Date: January 14, 2023 / 08:11 pm IST
Published Date: January 14, 2023 8:11 pm IST

एडीलेड, 14 जनवरी ( एपी ) बेलिंडा बेंचिच ने एडीलेड इंटरनेशनल फाइनल में डारिया कासात्किना को 6 . 0, 6 . 2 से हराकर डब्ल्यूटीए टूर पर अपना छठा खिताब जीता ।

13वीं रैंकिंग वाली बेंचिच को यह मुकाबला जीतने में एक घंटा भी नहीं लगा ।

नये कोच दमित्रि तुर्सुनोव के साथ यह उनका पहला खिताब है ।

 ⁠

पुरूष फाइनल में दक्षिण कोरिया के सूनवू वोन ने रॉबर्टो बतिस्ता एगुट को 6 . 4, 3 . 6, 7 . 6 से मात दी । वोन क्वालीफायर में हार गए थे लेकिन चोट के कारण किसी खिलाड़ी के बाहर होने पर उन्हें मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में