फिनिशर होना कठिन काम है, 30 -40 रन को भी अर्धशतक मानता हूं : जितेश |

फिनिशर होना कठिन काम है, 30 -40 रन को भी अर्धशतक मानता हूं : जितेश

फिनिशर होना कठिन काम है, 30 -40 रन को भी अर्धशतक मानता हूं : जितेश

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 03:41 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 3:41 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फिनिशर जितेश शर्मा ने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिये अपनी पारियों की अहमियत बढ गई है और अब वह 30 या 40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं ।

जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं । उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाये थे ।

उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा ,‘‘ अब हर कोई फिनिशर ही है । लेकिन छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैने अर्धशतक नहीं लगाया है । पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था । लेकिन जब से फिनिशर बना हूं , अर्धशतक भी नहीं लगाया । 30 रन, 20 गेंद , 40 रन ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं । अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है । मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो ।’’

जितेश ने कहा कि विकेटकीपर होने से उन्हें पिच और विरोधी बल्लेबाज को बेहतर समझने में मदद मिलती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ आपका दिमाग थक जाता है । फायदा यह है कि आप वहां से खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं । आपको पता चल जाता है कि आपकी टीम के गेंदबाज इस विकेट पर क्या कर सकते हैं। आप दूसरी टीम के बल्लेबाजों को भांप सकते हैं ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)