बेन स्टोक्स के शॉट से बॉलर सहित दर्शक रह गए हक्का-बक्का, इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने लगा दिया था पूरा दम, देखें वीडियो | Ben Stokes shot left viewers with bowlers England had started making it world champion Watch video

बेन स्टोक्स के शॉट से बॉलर सहित दर्शक रह गए हक्का-बक्का, इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने लगा दिया था पूरा दम, देखें वीडियो

बेन स्टोक्स के शॉट से बॉलर सहित दर्शक रह गए हक्का-बक्का, इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने लगा दिया था पूरा दम, देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : July 18, 2020/8:36 am IST

मैनचेस्टर। इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में सबसे प्रमुख भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। इस बीच 8 जुलाई को वेस्टइंडीज- इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच फिर शुरु हुआ है। तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 176 रनों की शानदार पारी खेली। स्टोक्स ने इस दौरान 356 गेंदों का सामना किया और दो गगनचुंबी छक्के लगाए, बेन स्टोक्स का एक छक्का ऐसा था, जिसे देखकर टीवी पर मैच देख रहे दर्शक रोमांचित हो गए ।

ये भी पढ़ें- जब एक ही बिस्तर पर सोते थे गंभीर और धोनी तो पूरे समय इस विषय पर करत…

दरअसल वेस्ट इंडीज के अलजारी जोसेफ की गेंद पर स्टोक्स ने एक छक्का ऐसा लगाया, जिसे देखकर लगा कि वास्तव में स्टोक्स के लिए स्ट्रोक खेलना कितना आसान है। इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस शॉट का वीडियो भी शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह क्या कोई मजाक था बेन स्टोक्स ?’

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- एक सिगरेट ने बदल दी थी विश्वकप में सुपर ओवर की कहानी, प्लेयर ऑफ द म…

मैच के 114वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स ने यह सिक्स लगाया। जोसेफ ने सीधी आती गेंद को रिटर्न स्ट्रेट हिट के साथ आसमानी रास्ते से बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। स्टोक्स के साथ सलामी बल्लेबाज डॉमनिक सिब्ले ने भी शतक लगाया, दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को मैच के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 469 रनों पर पारी घोषित की, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 32 रनों तक एक विकेट गंवा दिया है। सीरीज का पहला मैच चार विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज फिलहाल 1-0 से आगे है।