बेंगलुरू एफसी ने लियोन और भूटिया के अनुबंध बढ़ाए

बेंगलुरू एफसी ने लियोन और भूटिया के अनुबंध बढ़ाए

बेंगलुरू एफसी ने लियोन और भूटिया के अनुबंध बढ़ाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: June 28, 2022 4:32 pm IST

बेंगलुरू, 28 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल फ्रेंचाइजी बेंगलुरू एफसी ने मंगलवार को युवा विंगर लियोन आगस्टीन और विंग बैक नामग्याल भूटिया के मौजूदा अनुबंधों में विस्तार की घोषणा की।

लियोन के अनुबंध में दो सत्र का विस्तार किया गया है जबकि भूटिया नए करार के बाद 2025-26 सत्र के अंत तक बेंगलुरू की टीम से जुड़े रहेंगे।

लियोन 2016 में ट्रायल के जरिए क्लब से जुड़े थे और बेंगलुरू एफसी की पहली रिहायशी अकादमी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2018 एएफसी कप में सीनियर टीम की ओर से पदार्पण किया। उन्होंने 2021 में डूरंड कप में भारतीय टीम की ओर से पदार्पण किया।

 ⁠

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अकादमी में फुटबॉल के गुर सीखने वाले भूटिया 2017 में बेंगलुरू की टीम से जुड़े और आईलीग फुटबॉल में अपने पदार्पण सत्र में उधार पर इंडियन एरोज की ओर से खेले।

भूटिया ने टीम में वापसी पर आईलीग द्वितीय डिविजन में टीम का प्रतिनिधित्व किया और 2020 एएफसी कप के दौरान सीनियर टीम में चुने गए।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में