बेंगलुरू एफसी का सामना चेन्नइयिन से

बेंगलुरू एफसी का सामना चेन्नइयिन से

बेंगलुरू एफसी का सामना चेन्नइयिन से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: December 3, 2020 11:59 am IST

बम्बोलिम, तीन दिसंबर ( भाषा ) बेंगलुरू एफसी इंडियन सुपर लीग के अगले मैच में शुक्रवार को चेन्नइयिन एफसी से खेलेगी तो उसका इरादा इस सत्र में पहली जीत दर्ज करने का होगा ।

दोनों टीमें अभी तक दो दो मैच खेल चुकी है । बेंगलुरू ने एक भी जीत हासिल नहीं की जबकि चेन्नइयिन ने एक मैच जीता और एक ड्रॉ खेला ।

दोनों टीमों के बीच मैदानी प्रतिद्वंद्विता नयी नहीं है और 2017 में चेन्नइयिन ने बेंगलुरू एफसी को उसी के मैदान पर 3 . 2 से हराकर खिताब जीता था ।

 ⁠

दोनों के बीच अब तक हुए सात मुकाबलों में दोनों ने तीन तीन जीते और एक ड्रॉ रहा ।

चेन्नइयिन के कोच साबा लाज्लो ने कहा ,‘‘यह खास मैच है और हमारे लिये डर्बी की तरह है । हम हर हालत में यह मैच जीतना चाहेंगे ताकि पूरे तीन अंक लेकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें ।’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में