नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) का उपाध्यक्ष चुना गया है।
महिला विश्व चैंपियनशिप के समापन के बाद रविवार को यहां आईबीए निदेशक मंडल की बैठक के दौरान सिंह की नियुक्ति की पुष्टि की गई।
सिंह बीएफआई अध्यक्ष के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में हैं। वह आईबीए के तीसरे उपाध्यक्ष बने है और यूक्रेन के वलोडिमिर प्रोडीवस तथा सर्बिया के अब्दुलमुतालिम अबकारोव के साथ 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।
बीएफआई ने पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी में भी रुचि दिखाई है और पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ बातचीत कर रही है।
सिंह ने महिला विश्व चैंपियनशिप के अंतिम दिन संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हम सभी बड़ी चैंपियनशिप की मेजबानी करने की कोशिश करेंगे क्योंकि इससे देश में मुक्केबाजी संस्कृति बनाने में मदद मिलती है।’’
भाषा आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
CSK vs GT IPL 2023 Final: तेज बारिश के चलते…
59 mins agoअंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास लिया
2 hours ago